Trederview

Risk hai to Ishq hai


किसी भी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट कैसे करें?

अगर आपको 10 लाख रुपये की जरूरत है तो आप अपनी कंपनी को शेयर मार्केट पर लिस्ट करके 10 लाख रुपए आसानी से इकट्ठा कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी को Stock Exchanges (BSE या NSE) पर लिस्ट कराना होगा।

BSE यानी Bombay Stock Exchange जिस पर 4000 से भी ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं. और NSE मतलब National Stock Exchange जिस पर 1500 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं।

तो अपनी कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराने के लिए आपको सबसे पहले जाना होगा सेबी (SEBI) के पास। सेबी के पास आपको अपनी कंपनी की सभी डिटेल्स देनी पड़ती है और एक बार जब SEBI आपकी कंपनी को verify करके approval दे देती है. इसके बाद आप अपनी कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करवा सकते हैं।

तो अब आप पहली बार अपनी कंपनी के शेयर बेचने जा रहे हैं और आपको 10 लाख रुपये की जरूरत है तो आप ₹100 के हिसाब से 10,000 शेयर निकालेंगे और इसी को बोला जाता है IPO यानी Initial Public Offering मतलब कि जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर निकालती है और शेयर मार्केट पर लिस्ट होती है तो उसे ही IPO बोलते हैं . इसके बाद जब लोग आपकी कंपनी के शेयर्स को खरीदेंगे और जब सारे शेयर बिक जाएंगे तो हमें 10 लाख रुपये मिल जाएंगे अपने बैंक account में।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started