एक बार जब आप शेयर खरीदना और बेचना सीख जाते हैं तो आपके मन में यह डाउट जरूर आता है कि आखिर किस समय शेयर को खरीदना चाहिए।
स्टॉक मार्केट में किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए-
किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें।
उस कंपनी के पिछले कुछ सालों के प्रॉफिट और लॉस की History देख लें।
उस कम्पनी के Assets और Liabilities को अच्छे से देख लें।
उस कंपनी के Cash Flow statement के बारे में पता लगा ले।
कंपनी की बैलेंस शीट (Balance Sheet) अच्छे से पढ़ लें।
इसके अलावा कुछ वेबसाइट हैं जैसे: Economic Times, NDTV Business इनसे लगातार अपडेट रहें। इन पर आने वाली शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज़ देखें।
जैसे-जैसे आपकी शेयर मार्केट की knowledge और एक्सपीरियंस बढ़ता चला जाएगा वैसे-वैसे आप अच्छे से अच्छे प्रॉफिटेबल शेयर को खरीद पाएंगे।
Share market basic details in hindi: शेयर मार्केट में बहुत सारे फ़्रॉड (Scams) भी होते हैं तो जो लोग यहाँ पर अपना पैसा गवा देते हैं या कंगाल हो जाते हैं उसका सबसे बड़ा कारण होता है knowledge और एक्सपीरियंस की कमी। अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपके अंदर पेशेंस होना चाहिए नहीं तो आप यहां पर आप अपने काफी पैसे का नुकसान सकते हैं।
अगर आप शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपने हर्षद मेहता scam case और केतन पारेख scam के बारे में तो जरूर सुना होगा। कुछ सालों पहले पहले ही हर्षद मेहता scam पर एक वेब सीरीज “Scam 1992” आई थी जो कि काफी ज्यादा पॉपुलर हुई। इस वेब सीरीज को देखने के बाद जो लोग शेयर मार्केट की basic information भी नहीं थी वो भी जानने लग गए।

मेरा suggestion है कि आप शेयर बाजार (Stock Market) में invest करने से पहले इसके बारे में अच्छे से सीख लें कि आखिर शेयर मार्केट कैसे काम करता है, इसके अलावा शेयर मार्केट के विषय में पूरी जानकारी और अनुभव हासिल कर लें इसके बाद ही इंडियन शेयर मार्केट में कदम रखें।
जैसे आपने दुनिया के सबसे अमीर investor Warren Buffett का नाम तो जरूर सुना ही होगा। उन्होंने अपनी जिंदगी में अपना सारा पैसा शेयर बाजार (Stock Market) में invest करके ही कमाया है और पिछले कुछ सालों से दुनिया के Top 5 अमीर इंसानों में से एक हैं।

Leave a comment