अगर आप शेयर मार्केट में अभी एक beginner हैं और एक सफल इन्वेस्टर बनना चाहते हैं और शेयर मार्केट से पैसे कमा कर इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको शेयर मार्केट को अच्छे से सीखना और समझना होगा।
जिस तरह से जब आप कोई कोर्स करते हैं तो उसमें अलग-अलग subject पढ़ते हैं और उन्हें सीखते हैं ठीक इसी प्रकार शेयर मार्केट (Stock Market) में भी आपको अलग-अलग चीजें सीखनी होगी। तो सबसे पहले आपको Share Market की Basic चीज़ों को यानी कि Basics of Share Market पहले क्लियर करना पड़ेगा जैसे:
• Share Market काम कैसे करता है?
• सेंसेक्स क्या होता है?
• निफ्टी क्या होता है?
• IPO क्या होता है?

Demat Account क्या है?
तो Stock Market में investment करने से पहले इसके बारे में जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके Research करें और सीखें।
शेयर बाजार को कैसे समझें? Share Market kaise samjhe?
शेयर मार्केट को पूरी गहराई से समझने के लिए आपको इसकी complete basic knowledge होना जरूरी है। उम्मीद करता हूं अब तक इस पोस्ट से आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी (full information) हो चुकी होगी।
देखिए भारत में केवल 4% से 5% लोग ही शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करते हैं जबकि वहीं अमेरिका में यह आंकड़ा 30 से 40% है मतलब अभी इंडियन शेयर मार्केट में बहुत सारे छोटे निवेशकों का आना बाकी है।
इतने कम लोगों का शेयर बाजार में निवेश का सबसे बड़ा कारण है― “पैसे डूबने का डर”
क्योंकि शेयर बाजार में आने वाले 90% नए निवेशक अपने पैसे का नुकसान कर बैठते हैं और बाद में shayer market का नाम बदनाम करते हैं।
जबकि सच तो यह है कि इसी मार्केट से राकेश झुनझुनवाला जैसे Big bull निकले हैं और यहीं से share marketing और investment के जरिये Warren Buffet दुनिया के सबसे सफल और अमीर इन्वेस्टर बने हैं।

Leave a comment