
इंटेंस रिसर्च आपको शेयर बाजार का बादशाह बना सकती है क्योंकि ये रिसर्च और ज्ञान ही है जो की आपको यहाँ की बारीकियों के बारे में एक्सपर्ट बना सकता है। मदद के तौर पर आज कल बहुत से टी.वी. चैनल्स, यूट्यूब चैनल्स के साथ साथ ऑनलाइन कई मार्केट एक्सपर्ट्स मिल जाएंगे जो कि आपको शेयर्स की नॉलेज देने में कारगर साबित हो सकते हैं।
लॉन्ग टर्म गोल्स पर फोकस रखें

यह अच्छी तरह से जान लें कि इन्वेस्टमेंट किसी भी प्रकार की हो ये माना गया है कि सभी इन्वेस्टमेंट्स में से लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट्स आपको बेहतर परिणाम प्रदान करने में सक्षम साबित हो सकती है। ऐसे में आप भी अगर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना है तो उसे लॉन्ग टर्म मानकर ही निवेश करें तभी आपको इसमें मुनाफ़ा मिलने की संभावना मिल सकती है।
इन्वेस्टमेंट करते समय अच्छी कंपनीज़ पर दें ध्यान
कभी किसी के दोस्त या जानने वाले के कहने या बहकावे में आकर निवेश मत कीजिए। याद रहे आपको हमेशा उन कंपनीज़ के शेयर्स में इंवेस्ट करना चाहिए जिसके कार्य करने की प्रक्रिया को आप समझते हैं और भरोसा करते हैं। इसके अलावा पिछले सालों के ग्राफ को जांचना भी आवश्यक साबित हो सकता है जिससे आपको उस कंपनी के घाटे और मुनाफे का पता चल पाएगा।
सीखने के बाद ही आगे बढ़ें

कभी भी या कोई चीज़ में अपना हाथ आज़माने से पहले आपको उसके बारे में सही तरीके से ज्ञान अर्जित करने की आवश्यकता होती है जोकि अनिवार्य भी है। इसके लिए आपको पढ़ाई और रिसर्च के साथ-साथ एनालिटिकल स्किल्स का सदुपयोग करना ज़रूरी है। शेयर मार्केट में कई पड़ाव ऐसे आते हैं जहाँ आपकी स्किल्स काम में आती हैं और आपकी रिसर्च आपके सहायक एलिमेंट के रूप में काम करती है। तो जब तक आप ये न समझलें की आप अपने सामने आने वाली परेशानियों और मुश्किल समय के लिए तैयार हैं या नहीं आगे कदम ना बढ़ाएं।
शेयर बाज़ार से जुड़े अहम टर्म्स

Broker
Mutual Fund
IPO
Demat Account
Trading Account
Bull
Bear
Sensex
Nifty
शेयर बाजार में करियर और स्कोप

सभी फ़ील्ड्स की तरह शेयर मार्केट में भी कोर्सिज़ के बाद आपको नौकरी प्राप्त करने की आवश्यकता होगी जिसके लिए उसमें आने वाले जॉब प्रोफाइल्स की जानकारी और उसमें सम्मिलित कार्य के बारे में नॉलेज होना आवश्यक है। करियर और स्कोप की बात की जाए तो मार्केट के बारे में सटीक ज्ञान और आपकी स्किल्स आपको इस फील्ड में अलग उचाई तक लेके जा सकते हैं। Share Market Kya Hai ये जान्ने के बाद उसमें नियमित ग्रोथ और एक्सपीरियंस की भी आवश्यकता होती है जिसके लिए प्रैक्टिकल एक्सपोज़र काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए आगे मिलने वाली कुछ प्रोफाइल्स और उसमें आने वाले कार्यों पर एक नज़र डालते हैं-
कैपिटल मार्केट स्पेशलिस्ट

इस जॉब में आपका काम मार्केट में उभरते ट्रेंड्स पर नज़र रखने के साथ शेयर मार्केट में पूंजी निवेश (कैपिटल मैनेजमेंट) संबंधी सलाह देना है। इस तरह की जानकारी रखने वाले व्यक्ति म्यूचुअल फंड्स एवं फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट से जुड़ी कंपनियों में कार्य करते हैं।
स्टॉक ब्रोकर
स्टॉक ब्रोकर और कैपिटल मार्केट स्पेशलिस्ट का काम शेयर्स की खरीद और बिक्री के बारे में सलाह देना होता हैं। वैसे इस तरह का मश्वरा ब्रोकिंग कंपनियां भी प्रदान करती हैं। ऐसी कंपनियों में मुख्यतः फाइनैंशियल एनालिस्ट, अकाउंट्स, इकोनॉमिस्ट, इंडस्ट्री स्पेशलिस्ट सहित कई अन्य प्रोफेशनल्स कार्य करते हैं।
सिक्योरिटी एनालिस्ट
सिक्योरिटी एनालिस्ट का काम आमतौर पर कॉमर्स ग्रेजुएट या फिर इकोनॉमिस्ट करते हैं। इनका कार्य एडवाइज़र के रूप में इंश्योरेंस कंपनीज़, ब्रोकरेज फर्म, टॉप की फाइनैंशियल कंपनीज़ में मार्केट की सही जानकारी देना होता है।
मार्केटिंग एंड सेल्स रिप्रिज़ेंटेटिव्ज़
बांड्स, इंस्टिट्यूशनल एकाउंट्स खोलने, म्यूच्यूअल फंड्स आदि की बिक्री के लिए मार्केटिंग और सेल्स रिप्रिज़ेंटेटिव्ज़ को नौकरी पर रखा जाता है।
सिक्योरिटी रिप्रिज़ेंटेटिव्ज़
शेयर्स को खरीदने एवं बेचने से संबंधित जानकारी देने तथा नए ग्राहकों का खाता खोलने के लिए कंपनियां सिक्योरिटी रिप्रिज़ेंटेटिव्ज़ को रखती हैं।
विश्व के प्रमुख शेयर बाज़ार
• Bombay Stock Exchange (BSE)
• National Stock Exchange (NSE)
• NASDAQ
• Tokyo Stock Exchange (TSE)
• London Stock Exchange (LSE)
• Shanghai Stock Exchange (SSE)
• Hongkong Stock Exchange (HSE)

Leave a comment